मंज़िलों के निशाँ नहीं मिलते
तुम अगर नागहाँ नहीं मिलते
आशियाने का रंज कौन करे
चार तिनके कहाँ नहीं मिलते
दास्तानें हज़ार मिलती हैं
साहिब-ए-दास्ताँ नहीं मिलते
यूँ न मिलने के सौ बहाने हैं
मिलने वाले कहाँ नहीं मिलते
इंकिलाब-ए-जहाँ अरे तौबा
हम जहाँ थे वहाँ नहीं मिलते
दोस्तों की कमी नहीं हम-दम
ऐसे दुश्मन कहाँ नहीं मिलते
जिन को मंजिल सलाम करती थी
आज वो कारवाँ नहीं मिलते
शाख-ए-गुल पर जो झूमते थे ‘कमर’
आज वो आशियाँ नहीं मिलते
बे-नकाब उन की जफाओं को किया है मैं ने
वक्त के हाथ में आईना दिया है मैं ने
ख़ून ख़ुद शौक ओ तमन्ना का किया है मैं ने
अपनी तस्वीर को इक रंग दिया है मैं ने
ये तो सच है के नहीं अपने गिरेबाँ की खबर
तेरा दामन तो कई बार सिया है मैं ने
रस्न ओ दार की तक्दीर जगा दी जिस ने
तेरी दुनिया में वो ऐलान किया है मैं ने
हर्फ आने न दिया इश्क की खुद-दारी पर
काम ना-काम तमन्ना से लिया है मैं ने
जब कभी उन की जफाओं की शिकायत की है
तजज़िया अपनी वफा का भी किया है मैं ने
मुद्दतों बाद जो इस राह से गुजरा हूँ ‘कमर’
अहद-ए-रफ्ता को बहुत याद किया है मैं ने
नज़र है जलवा-ए-जानाँ है देखिए क्या हो
शिकस्त-ए-इश्क का इम्कान है देखिए क्या हो
अभी बहार-ए-गुज़िश्ता का गम मिटा भी नहीं
फिर एहतमाम बहाराँ है देखिए क्या हो
कदम उठे भी नहीं बज्म-ए-नाज की जानिब
खयाल अभी से परेशाँ है देखिए क्या हो
किसी की राह में काँटे किसी की राह में फूल
हमारी राह में तूफाँ है देखिए क्या हो
खिरद का जोर है आराइश-ए-गुलिस्ताँ पर
जुनूँ हरीफ-ए-बहाराँ है देखिए क्या हो
जिस एक शाख पे बुनियाद है नशेमन की
वो एक शाख भी लर्जां है देखिए क्या हो
है आज बज्म में फिर इज़्न-ए-आम साकी का
‘कमर’ हनोज मुसलमाँ है देखिए क्या हो
लज्ज़त-ए-दर्द-जिगर याद आई
फिर तेरी पहली नज़र याद आई
दर्द ने जब कोई करवट बदली
जिंदगी बार-ए-दिगर याद आई
पड़ गई जब तेरे दामन पर नज़र
अज़मत-ए-दीद-ए-तर याद आई
अपना खोया हुआ दिल याद आया
उन की मख़्मूर नज़र याद आई
दैर ओ काबा से जो हो कर गुज़रे
दोस्त की राह-गुज़र याद आई
देख कर उस रूख-ए-जे़बा पे नकाब
अपनी गुस्ताख नज़र याद आई
जब भी तामीर-ए-नशेमन की ‘कमर’
यूरिश-ए-बर्क-ओ शरर याद आई
No comments: